Friday, December 1, 2023
Homeनौकरीयहां निकली 10वीं पास महिलाओं के लिए भर्ती, आज ही करें आवेदन

यहां निकली 10वीं पास महिलाओं के लिए भर्ती, आज ही करें आवेदन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास​ विभाग की ओर से आंगनवाड़ी में भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि, इसमें 385 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती को 14 अगस्त 2023 तक भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधारिक वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

इन जगहों के लिए यह भर्ती

इन पदों पर भर्तियां इंदौर, झबुआ, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा में होगी। भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि, उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही तय किया जाएगा।

आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेज

भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ऑफलाइन आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेज जिले के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा किए जाएंगे। आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2023 है।

आयु-सीमा 

आंगनवाड़ी वर्कर्स, आंगनवाड़ी हेल्पर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं या उसके समकक्ष पास होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

- Advertisement -

Recent Comments