नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट एवं टेक्निकल असिस्टेंट (कम्प्यूटर) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। एमपीएचसी द्वारा एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2023 के तहत कुल 28 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं है।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एमपी हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट www.mphc.gov.in के माध्यम से 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड
शैक्षिक अर्हता
-
डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बी.एस.सी.( कंप्यूटर साइंस/ आईटी)/ बी.सी.ए. या समकक्ष डिग्री।
-
टेक्निकल असिस्टेंट पोस्ट के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीसीए/बीएससी (कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री या मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज या संस्थान से कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा और हार्डवेयर रखरखाव का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा (01 जनवरी 2023 को): उम्मीदवार की न्यूनतम और अधिकतम आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2023 में उपर्युक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (ऑनलाइन)/ स्क्रीनिंग परीक्षा, प्रैक्टिकल और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: सभी उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग) माध्यम से करना होगा।
-
अनारक्षित एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए: 777.02/-
-
आरक्षित वर्ग (MP राज्य के निवासी) उम्मीदवारों के लिए: 577.02/-
ऐसे करें आवेदन
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
-
ईमेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
-
उम्मीदवार फॉर्म भर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-
आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।
-
अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1