Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअब 9 तक होंगे सीसीएसयू में रजिस्ट्रेशन

अब 9 तक होंगे सीसीएसयू में रजिस्ट्रेशन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित मेरठ और सहारनपुर मंडल के कालेजों में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए अब नौ दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। पहले यह सात दिसंबर तक होने थे। सीट से कम पंजीयन को देखते हुए रविवार को प्रवेश समिति ने पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है।

दूसरी ओपन मेरिट तक करीब 90 हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश हो चुके हैं। आधे से अधिक सीटों पर प्रवेश होना शेष है। स्नातक में छात्रों को इस बार पंजीयन करते समय कालेज और कोर्स का चुनाव नहीं करना है। वह केवल पंजीयन करेंगे। फिर जिस कालेज में सीट रिक्त है, वहां आफर लेटर जमा करेंगे। इसके आधार पर कालेज मेरिट बनाकर उनके प्रवेश करेंगे। विवि की ओर से स्नातक में पंजीयन के लिए कई बार पोर्टल खोलना पड़ा है।

एलएलबी व पीजी के कुछ कोर्स में पंजीयन की स्थिति

कोर्स पंजीयन

  • एलएलबी तीन वर्षीय 28722
  • एमए 15569
  • एमए कैंपस 300
  • एमए योग साइंस 47
  • एमकाम 8215
  • एमकाम कैंपस 42
  • एमएफए 57
  • एमएससी बायोटेक्नोलाजी 292
  • एमएससी 11803
  • एमएससी कैंपस 587
  • एमएससी एजी 4136
  • एमजेएमसी 94
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments