Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliमतगणना को सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी: डीएम

मतगणना को सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी: डीएम

- Advertisement -
  • जवाहर नवोदय विद्यालय में मतगणना कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में दूसरे दिन मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया।

शुक्रवार को शामली के जवाहर नवोदय विद्यालय में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, अतिरिक्त गणना सहायकों को मतगणना हेतु प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी एवं परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी एवं डा. अमित मलिक ने मतगणना कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 510 मतगणना कार्मिकों में 40 अनुपस्थित जिसमें 12 गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक प्रथम 10, द्वितीय 05, तृतीय 07 सहित 06 अतिरिक्त गणना सहायकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे। इनके अलावा द्वितीय पाली में 510 में से गणना पर्यवेक्षक 06, गणना सहायक प्रथम 05, द्वितीय 14 तृतीय 09 के अलावा 04 अतिरिक्त गणना सहायक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

जिनकी जानकारी सीडीओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दी है। जिसपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि एक मई को होने वाले प्रथम एवं द्वितीय पाली के प्रशिक्षण में यदि संबंधित समय से उपस्थित होने में आनाकानी करता है तो एफआईआर0 दर्ज कराई जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन को लेकर समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जो दायित्व सोपे गए हैं वह उनका निर्वाहन प्राथमिकता के आधार पर करते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराएं।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, डा. अमित मलिक सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments