- 67 मरीजों में से 43 मरीज आक्सीजन पर
- ज्यादा या कम आक्सीजन से होता जान का खतरा
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती 67 में से 43 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को आक्सीजन रखा गया है। इन मरीजों का आक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। वहीं शुक्रवार को 278 कोरोना पॉज़िटिव मरीज सामने आए हैं। सीएमओ ने कहा घर पर लोग आॅक्सीजन न लें क्योंकि ज्यादा या कम आक्सीजन से होता है जान का खतरा।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 278 नए कोरोना पॉज़िटिव की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अलावा 190 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जनपद में कुल एक्टिवेट केस की संख्या 1741 हो जाती है। वहीं सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में कुल 1741 केस एक्टिव है, जिसमें 1495 होमआइसोलेशन में है।
67 मरीज एल-2 जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती है। 67 मरीजों में से 43 मरीज आॅक्सीजन पर है। जहां डाक्टरों की टीमें निरंतर विजिट में रहती हैं। अस्पताल में सफाई, सैनिटाइजेशन, शौचालयों की सफाई एवं बेडशीट आदि भी नियमित रूप से बदली जाती है। वहीं दवाइयां आॅक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है।
सीएमओ ने अनुरोध किया कि होम आइसोलेट रोगी घर पर आॅक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग ना करें, क्योंकि ज्यादा या कम मात्रा में आॅक्सीजन लेने से जीवन को नुकसान पहुंचता है।