- विधायक अशरफ अली खान के नेतृत्व में योगी को भेजे गए पत्र
जनवाणी संवाददाता |
जलालाबाद: रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के आह्वान पर प्रदेश भर में किसान संदेश अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जा रहे हैं। पत्र लिखकर यूपी में गन्ना लाभकारी गन्ना मूल्य शीघ्र घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। किसान संदेश अभियान के तहत सोमवार को कस्बा जलालाबाद में थानाभवन के रालोद विधायक अशरफ अली खान के किला आवास पर सैकड़ों किसान एकत्र हुए।
किसानों ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र लिखा। पत्र में गन्ने का लाभकारी मूल्य जल्दी से जल्दी घोषित करने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। इस दौरान रालोद विधायक के आवास से किसान जुलूस के साथ नया बस स्टैंड स्थित डाकघर पहुुंचें और अपने पत्र डाक लेटर बॉक्स में डाले।
इस दौरान थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष वाजिद अली, ऋषिराज राझड, अब्दुल गफ्फार, अनवार अहमद, हरेंद्र सिंह, राव सालिम अहमद, डा. सऊ द हसन, वसीउल्लाह खान, नदीम खान आदि मौजूद रहे।