जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: आज विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व भर में ज़ोर शोर से मनाया जा रहा है। वहीं रुड़की में भी आज रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा इंडस्ट्रियल पार्क रामनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उत्तराखण्ड पोल्युशन बोर्ड रुड़की,ट्री ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के माध्यम से आयोजिय किया गया। ग्रीन मैन ऑफ़ इंडिया विजय पाल भाघेल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्यअतिथि और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस दौर में जब पेड़ों की संख्या लगातार घट रही है, यह प्रकृति प्रेमी 40 साल से भी अधिक समय से रोज़ाना एक पेड़ ज़रूर लगा रहा है। इसके अलावा श्री बघेल करीब 10 लाख पेड़ों को कटने से भी बचा चुके हैं। लोग उन्हें ‘ग्रीन मैन’ कहकर पुकारते हैं।
साथ ही शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की प्रकृति की हिफाजत करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। क्योंकि इसी से जीवन की डोर भी जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि सबको अपने अपने घर में पेड़,पौधे लगाने चाहिए ,जिनसे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ रही है बल्कि शुद्ध ऑक्सीजन भी मिल रही है।
इनकी हिफाजत करने के लिए प्रतिदिन पूरा परिवार करीब को तन-मन से जुटना चाहिए। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा,जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम,रवि प्रकाश,अजय जैन व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1