Friday, October 18, 2024
- Advertisement -

चिराग स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, पुलिस पहुंची

  • स्कूल की टीचरों पर लगाए अकारण बच्चों से मारपीट के आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: छावनी क्षेत्र के चिराग स्कूल में गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल के स्टाफ पर बच्चों के साथ अकारण सख्ती व मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि वहां पुलिस बुलानी पड़ गयी। पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत किया। हालांकि अभिभावकों की नाराजगी बरकरार है। करीब चार घंटे तक स्कूल में तीखी नोकझोंक दोनों पक्षों के बीच जारी रही।

अभिभवाक ने स्कूल प्रशासन पर उनके साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया तो वहीं स्कूल प्रशासन ने भी प्रत्यारोप लगाते हुए अभिभावक पर बच्चे को नकल करने के लिये प्रेरित करने की बात कही। सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की आपस में सुहल कराकर मामला निपटाया। चिराग स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक के विद्यार्थी की मां कनिका स्कूल पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बच्चे के साथ अकारण सख्ती की गयी। उसको पीटा भी गया। दरअसल, हुआ ये था कि घर पर किसी ने बच्चे के हाथ पर कुछ लिख दिया था।

नहाने के दौरान साबुन लगाने के बाद भी वह साफ नहीं हुआ। बच्चा स्कूल में एग्जाम देने आ गया। उसके हाथ पर धुंधली पड़ चुकी लिखावट देखकर कहा गया कि वह नकल कर रहा है। हालांकि कक्षा एक का बच्चा नकल क्या होती है शायद यह जानता तक नहीं होगा, लेकिन आरोप है कि मासूम के साथा ऐसा हुआ। उसको डांटा पीटा गया। इसी को लेकर नाराजगी जताने कनिका पहुंची थीं। उनके अलावा अन्य अभिभावकों ने भी इसी तर्ज पर आरोप लगाए। वहां हंगामा खड़ा हो गया। विरोध करने पर उनके साथ धक्का-मुक्की का प्रयास किया गया।

कनिका ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्कूल की ओर से भेजे गये मैसेज का जवाब भी दिया था, लेकिन उन्हें फिर से इस संबंध में टोका गया जो कि सही नहीं था। इधर स्कूल प्रशासन का कहना था कि बच्चे के हाथ इस तरह लिखकर भेजना सही नहीं था और इसी संबंध में बात करने का प्रयास किया गया था। विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला तूल पकड़ गया और करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा। स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराकर समझौता करवा दिया।

बेटी पर तेजाब फेंकने और पत्नी पर हमला करने वाले की तलाश

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर इलाके में शराब के लिए पैसे न देने पर सगी बेटी को तेजाब से नहालने की धमकी देकर उस पर बोतल में रखा तेज फेंकने और पत्नी का हथौड़े से पीटने वाला गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है। अहमद नगर निवासी आस मोहम्मद पर उसकी पत्नी तब्सुम ने शराब के लिए पैसे ना देने पर आए दिन हंगामा करने का आरोप लगाते हुए थाना लिसाड़ीगेट पर शिकायत की थी। बुधवार देर रात करीब एक बजे महिला कुछ लोगों की मदद से थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका शौहर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा।

आते ही उसने शराब के लिए पैसे मांगने व गाली-गलौज शुरू कर दी। घर में पैसे ना होने की बात कहने पर वह बुरी तरह से बिगड़ गया। टॉयलेट साफ करने के लाए गए बोतल में रखे तेजाब को उसने अपनी बेटी पर फेंक दिया। अच्छी बात यह रही कि बेटी ने खुद को बच लिया। वर्ना पर बुरी तरह से झुलस जाती। महिला ने बताया कि शराब के लिए पैसे ना देने पर उसके शौहर ने बेटी को शराब से नहलाने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने हथौड़ा उठाकर मारना शुरू कर दिया। उसका हाथ टूट गया। पुलिस आरोपी आस मोहम्मद की तलाश कर रही है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी फरार है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गन्ना समिति के चुनाव में फिर से बाहरी लोगों का कब्जा

अधिकांश चेयरमैन हाल ही में हुए भाजपा में...

पंचायत में मारपीट, पथराव और फायरिंग से मची भगदड़

दंपति के बीच विवाद के चलते बुलायी गयी...

अंधेरे को अफसरों के दिन निकलने का इंतजार

135 करोड़ के बिजनेस प्लान के बाद भी...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here