जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता चौधरी युद्धवीर सिंह ने मंच से ऐलान किया की महापंचायत में जो रणसिंघा बज रहा है यह रणसिंघा युद्ध से पहले बजाया जाता था ऐसा हमारे पूर्वज किया करते थे आज की किसान महापंचायत में रणसिंघा बज गया है और युद्ध का भी ऐलान।
ऐसा ऐलान चौधरी युद्ध वीर सिह ने महापंचायत के मंच से किया| ऐसा ऐलान करने के बाद महापंचायत में मौजूद किसानों में जोश भर गया किसान जहां बैठे थे वहीं पर खड़े हो गए और होने वाले अगले युद्ध को भी स्वकार करने का ऐलान कर दिया ।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1