Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसादिक का इंडियन दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टीम में चयन

सादिक का इंडियन दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टीम में चयन

- Advertisement -
  • दिव्यांग क्रिकेटर लखनऊ, हैदराबाद में कर चुका अच्छा प्रदर्शन

जनवाणाी संवाददाता |

कैराना: हैदराबाद और लखनऊ समेत कई स्थानों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग क्रिकेटर एवं भास्कर क्रिकेट एकेडमी के कोच मोहम्मद सादिक का इंडियन टी-20 क्रिकेट टीम में चयन हो गया हैं। 20 फरवरी से रायपुर में आयोजित होने वाले टी-20 कप में दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो चुके हैं।

आगामी 20 फरवरी से 23 फरवरी तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह संस्था द्वारा दिव्यांग क्रिकेट कप 2023 के लिए इंडियन दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में भास्कर क्रिकेट एकेडमी, कैराना के कोच मोहम्मद सादिक का चयन हुआ है।

दिव्यांग क्रिकेटर मोहम्मद सादिक पिछले दिनों हैदराबाद, लखनऊ, भिवानी, पंचकूला, चित्रकूट व दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में भी अपनी तेज गेंदबाजी के बलबूते अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। कई वर्षों की लगातार मेहनत व अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब दिव्यांग क्रिकेटर मोहम्मद सादिक का इंडियन दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप में चयन हो गया है।

दिव्यांग क्रिकेटर मोहम्मद सादिक का कहना हैं कि लगातार मेहनत करने से सफलता मिल ही जाती हैं। उन्होंने भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमेन हाजी नसीम कुरैशी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि चैयरमेन ने कैराना जैसे शहर में एक अच्छी क्रिकेट एकेडमी खोलकर क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए खेल का एक अच्छा मैदान दिया है। स्कूल मैनेजर मोहम्मद फैसल कुरैशी व स्कूल प्रधानाचार्य नौशाद अली द्वारा दिव्यांग क्रिकेटर का हौसला बढ़ाया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
6
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments