Friday, December 13, 2024
- Advertisement -

बोले मेयर-खेलों के प्रति बढ़ रही है, युवाओं की रुचि

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: मेयर गौरव गोयल ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ रही है, और अब युवा वर्ग नशा छोड़ खेलों की ओर आकर्षित हो रहा है। नंदा कॉलोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि युवाओं का रुझान लगातार खेलों के प्रति बढ़ रहें है।

आज का युवा नशे से दूर होकर खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहें है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ी है। यह खेल विश्व प्रसिद्ध खेल है, जिसमें युवा बहुत ऊंचाइयों तक जा सकते हैं।

कांग्रेसी नेता उदयवीर सिंह पुंडीर तथा समाज सेविका रश्मि चौधरी ने कहा कि आज के युवाओं के लिए खेलों का क्षेत्र ही एक ऐसा माध्यम है। जो अपनी प्रतिभा निखारने के साथ ही इस क्षेत्र में अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का अवसर प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि जहां युवा वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू रहें है, वहीं क्रिकेट जैसे प्रसिद्ध खेलों में भी युवा वर्ग अपनी पहचान बना रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग सोलह टीमों ने भाग लिया।

टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए फाइनल मैच में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हर्ष प्रकाश काला,बचन सिंह,हरीश पटवाल,विनोद सिंह चौहान,कमला देवी,राकेश चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img