जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कलर्स टीवी का धमाकेदार शो ‘बिगबॉस 16’ इन दिनों छोटे पर्दे पर छाया हुआ है। सलमान खान के धमाकेदार शो में कंटेस्टेंट्स के लड़ाई झगड़े के साथ-साथ उनकी गेम ने भी लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन बीते दिन बिग बॉस 16 में बवाल मच गया। दरअसल, टीना दत्ता की चोट को लेकर एमसी स्टैन और शालीन भनोट में जमकर झगड़ा हुआ।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। शालीन और एमसी स्टैन के झगड़े के बाद टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान आपस में भिड़ गए। वहीं अब बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान भी सुंबुल तौकीर खान की क्लास लगाते दिखाई दिए।
सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ में बीते दिन दिखाया गया कि एमसी स्टैन और शालीन भनोट की लड़ाई के बाद टीना, शालीन के पास जाती है। वह उससे कहती है कि गलती शालीन की थी, क्योंकि शुरुआत उसी ने की थी। एक्ट्रेस की इस बात पर सुंबुल चीखने लगती हैं कि क्या उसे एमसी स्टैन की गलती नजर नहीं आ रही थी।
टीना पहले उसे शांत कराने की कोशिश करती है, लेकिन बाद में वह भी भड़क जाती है और वहां से जाने लगती है। शालीन उसे रोकने की कोशिश करता है तो वहीं सुंबुल उसे पीछे से पकड़ लेती है। सुंबुल तौकीर खान का यह अंदाज देख टीना दत्ता का पारा और चढ़ जाता है। वह कहती है, “इतना क्या सतर्क होना यार किसी के लिए। शालीन को पकड़कर रखती है दिन भर।”
‘बिग बॉस 16’ के वायरल वीडियो में अब सलमान खान भी सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट को लताड़ लगाते नजर आए। सलमान खान ने सुंबुल को लेकर कहा, “सुंबुल, शालीन के लिए जुनूनी है और यह बात वह अच्छे से जानता है।” सलमान खान की बात से टीना दत्ता भी हां में हां मिलाती है। वहीं सुंबुल रोते-गिड़गिड़ाते हुए कहती है, “मुझे घर जाना है।” इसपर सलमान खान जवाब देते हैं, “चली जाओ, रोका किसने है।”
‘बिग बॉस 16’ के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान, शालीन भनोट पर भी भड़कते हैं। दरअसल, वह कहते हैं कि सलमान एक बार परमिशन दे दें एमसी स्टैन से लड़ने की। इसपर भाईजान का पारा चढ़ जाता है और वह जवाब देते हैं, “मैं बोल दूं तो क्या जान से मार दोगे यहां।” वहीं जब शालीन भनोट कहते हैं कि घर में या तो मैं रहूंगा या तो एमसी स्टैन तो सलमान भी जवाब देते हैं चले जाओ, किसी ने नहीं रोका यहां आपको।