- सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ टाइटल बदल कर रखा “भाईजान”।
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड के भाईजान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के काफी चर्चे हो रहें हैं। पहले जहाँ इस फिल्म की कास्ट को लेकर बदलाव किये गए थे। वहीं अब इसके टाइटल पर भी सोच विचार किया गया। जिसके बाद इसका नाम फिरसे ‘भाईजान’ रख दिया गया।
आपको बता दें की इस फिल्म का नाम पहले ‘भाईजान’ ही तय हुआ था। लेकिन बाद में बदलकर ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रख दिया था। एक बार फिर टाइटल में फेरबदल की गयी है, और इसका टाइटल ‘भाईजान’ तय किया गया है। कुछ दिनों पहले सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी जिसमे उनके लुक की झलक दिखाई पड़ती हैं।
सलमान खान फ़िलहाल शूटिंग के लिए हैदराबाद गए हुए हैं। पहले खबर आई थी कि फिल्म में जहीर इकबाल और आयुष शर्मा सलमान खान के भाइयों का रोल करेंगे। लेकिन अब जाकर फाइनल हुआ है कि उनकी जगह फिल्म में जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम होंगे। फिल्म में राघव जुयाल, मालविका शर्मा, पूजा हेगड़े और वेंकटेश भी नजर आएंगे।
जस्सी गिल वैसे तो पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं लेकिन वो इससे पहले पंगा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं सिद्धार्थ निगम फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आते रहते हैं।