Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

पंचायत 3’ में संविका का होगा दमदार किरदार

CINEWANI


अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ में, प्रधान रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की बेटी रिंकी के किरदार से प्रसिद्धी पाने वाली एक्ट्रेस संविका का वास्तविक नाम पूजा सिंह है, लेकिन इस वेब सीरीज की रिलीज से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर संविका कर लिया। 11 मार्च, 1990 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में पैदा हुई, संविका ने जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है।

कॉलेज के दिनों में सांविका थिएटर से जुड़ीं रहीं। इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर लेने के बाद संविका के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग में ही कोई कोर जॉब करे। लेकिन संविका 9 से 5 वाली जॉब न कर, कुछ और ही करना चाहती थीं। घर पर जॉब के लिए ट्राई करने का कहकर संविका मुंबई में अपनी एक फ्रेंड के पास चली आर्इं, जो पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं।

उस फ्रेंड की सलाह पर संविका ने कॉस्ट्यूम एडी के तौर पर काम शुरू कर दिया और इसकी सूचना अपने माता पिता को देकर वह पूरी तरह फ्रेंड के साथ मुंबई में सैटल हो गई। कॉस्ट्यूम एडी का काम करते हुए संविका ने मॉडलिंग और एड. फिल्मों के लिए ट्राई मारने के साथ ही साथ एक्टिंग के लिए आॅडिशन देना शुरू कर दिए। एक आॅडिशन के बाद, संविका को शो या फिल्म तो नहीं मिली, लेकिन ‘डोमिनोज’ की एड फिल्म मिल गई।

एक और एड. फिल्म की शूटिंग के दौरान टीवीएफ के एक चयनकर्ता ने आकर संविका को टीवीएफ शुरू की जाने वाली एक वेब सीरीज के एक छोटे किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा। इस तरह संविका को वेब सीरीज ‘पंयायत’ में रिंकी के किरदार के लिए चुन लिया गया। ‘पंयायत’ (2020) के लिए साइन करते वक्त संविका को साफ तौर से बता दिया गया था कि, वह इसके पहले सीजन में नहीं होंगी, बल्कि सिर्फ उनके किरदार का जिक्र होगा, लेकिन फिर पता नहीं क्या सोचकर मेकर्स ने पहले सीजन के आखिरी एपीसोड के आखिरी एक मिनट में संविका की एक झलक आॅडियंस के लिए प्रस्तुत की।

उसके बाद जब ‘पंचायत 2’ (2022) आॅन स्ट्रीम हुआ तो रिंकी के किरदार में संविका ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग टेलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया। इस किरदार में उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला। फुलेरा गांव की पंचायत प्रधान की बेटी रिंकी के किरदार में संविका ने ऐसी जान फूंकी कि दर्शक और समीक्षक दोनों ने एक सुर में उनके काम को सराहा। कैरियर की शुरूआत में ही रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करना संविका अपनी खुशकिस्मती मानती हैं।

उनका कहना है कि इस सिरीज में काम करना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा। ‘पंचायत 2’ में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब इसके तीसरे सीजन की तैयारियां चल रही हैं। खबरों के अनुसार इस अगले सीजन में संविका का किरदार पहले से कहीं ज्यादा बड़़ा और पॉवरफुल होगा। ‘पंचायत 2’ के बाद संविका को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के आॅफर मिलने शुरू हो चुके हैं।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img