Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

अघोषित विद्युत कटौती का दंश झेल रहा सरधना

  • सरधना में बिजली आने-जाने का समय नहीं निर्धारित
  • लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: क्षेत्र के लोग करीब एक महीने से अघोषित विद्युत कटौती का दंश झेल रहे हैं। सरधना में बिजली आने जाने का समय निर्धारित नहीं रह गया है। अधिकांश समय क्षेत्र की बिजली गुल रहती है। जिसके पीछे का कारण विद्युत अधिकारी लाइन में फाल्ट आना बताते हैं।

मगर कोई नेता या जनप्रतिनिधि पूछने को तैयार नहीं है कि बिजली का संकट क्यों बना हुआ है। बिजली नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी दिनभर में चंद घंटे बिजली ही लोगों को मिल सकी। अघोषित विद्युत कटौती से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष पनप रहा है।

गर्मी में सुनने को मिलता था कि मशीन व लाइन हीट होने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। मगर सरधना में उलटा ही हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच भी विद्युत आपूर्ति पटरी से उतरी पड़ी है। सरधना में बिजली आने जाने का समय निर्धारित नहीं रह गया है। दिनभर में चंद घंटे बिजली ही क्षेत्र को मिल पा रही है। उसमें भी लगातार कट लगते रहते हैं। अघोषित विद्युत कटौती का खेल करीब एक महीने से चल रहा है।

इसके पीछे का कारण भी विद्युत अधिकारी लाइन में फाल्ट आना बताते हैं। लंबे समय से चल रहे विद्युत कटौती के खेल के बारे में कोई नेता या जनप्रतिनिधि अधिकारियों से पूछने को तैयार नहीं है। बिजली जब आ रही है, जितनी आ रही है, बस चल रही है। समय पर बिजली क्षेत्र को क्यों नहीं मिल रही है। आपूर्ति व्यवस्था ठीक क्यों नहीं हो रही है। इस बारे में विद्युत अधिकारियों से कोई पूछने को तैयार नहीं है।

कहने को भाजपा भी निर्बाध बिजली देने का वादा करके चुनाव जीतकर सरकार में आई थी। मगर विद्युत विभाग के अधिकारी ही सरकार के वादों पर पानी फेर रहे हैं। मंगलवार को भी सरधना को दिनभर में चंद घंटे ही बिजली मिल सकी। बिजली नहीं आने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोग बिजली से जुड़े अपने जरूरी काम भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष पनप रहा है। इस संबंध में जेई संजीव कुमार का कहना है कि लाइन में फाल्ट आने के कारण आपूर्ति बाधित हो जाती है। सूचना मिलते ही लाइन दुरुस्त करा दी जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img