Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

इमाम हुसैन को याद कर फूट-फूटकर रोए सौगवार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर व देहात में रोते बिलखते अजादारों ने नगे पांच दसवीं मोहरम को गौम-ए-आशूरा के जुलूस में शिरकत की। शहर घंटाघर पर सौगवारों ने मातम के साथ जुलूस निकाला जबकि लालकुर्ती कैंट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजियां निकाली गई। वहीं कस्बा फलावदा कानी पट्टी स्थित इमामबाड़े से मजलिस के बाद अंजुमन परचमे गाजी अलम लेकर सबसे आगे चली।

मेरठ शहर में कई जगह जुलूस निकले।

कस्बा फलावदा व ग्राम बातनौर, महलका, गगसीना बड़ागांव में भी जगह-जगह ताजिया व जुलजनाह निकाला गया। इस दौरान मरसिये ख्वानी के बाद मौलाना ने मजलिस को खिताब फरमाय।

वहीं सौगवारों ने मातमपुर्सी की। वहीं फलावदा में अंजुमन के साहेब बाज सैयद अबुल हसन ने पढ़ा कि थोड़ा सा पानी पिला दोश ने आदा से कहा, भुन रहा है प्यास से यह कल्बे मुश्तर तह माह के अली आदि मौजूद रहे। अगसर अलविदा तीन दिन पानी न पाया आयें खंजर के सिवा येकसा मजलूम है, उम्मत के मेहमान अलविदा। ये अशआर सुनते ही अकीदतमंद फूट-फूटकर रोने लगे।

नोहाख्वानी कर रहे रजि अब्बास ने अपने नोहे में पढ़ा कि इस्लाम तेरी शान बढ़ाई हुसैन ने। अंजुमन के पूरा रास्ता तय करने के बाद जुलूस कर्बला में सम्पन्न हुआ। इससे पहले हुसैनी सोगवारों ने खुद को कमा-जंजीर से लहूलुहान कर मातम किया। वहीं, अंजुमन अपना अलम लिए रास्ते भर कर्बला के 72 शहीदों की याद में मातमदारों ने सीनाजनी कर अपने इमाम को पुरसा दिया।

जुलूस इमाम बारगाह से शुरू होकर पछाली पट्टी. भूतवाड़ा दरबार, सर्राफा बाजार, मैन बाजार, जुड़ रोड से होते हुए करबला पहुंचा। इस दौरान सदर शाही अब्बास, नईम हसन, नजर अब्बास, चांद रजा, शब्बीर हसन, मेहराज, वाईज, माहिर रजा, दिलदार, डा. अली अब्बास जरी अब्बास, शमीम हसन, नसीम अख्तर औन मोहम्मद, आस मोहम्मद आदि मोजूद रहे।

अजादारों ने की फाकेह शिकनी

भूखे-प्यासे अकीदतमंदों ने शनिवार शाम को नजर इमाम हुसैन के बाद फाकेह शिकनी कर खाया पिया। अजादारों के लिए मेरठ शहर व देहात के लगभग सभी इमामबाड़ों के अलावा दूसरी जगह भी फाकेह शिकनी का इंतजाम किया गया था। इससे मसूर की दाल और चावल व मीठी रोटी अकीद तमंदों को खिलाए गए।

जुलूस के दौरान पहुंचे आलाधिकारी व नेता

इमाम हुसैन की याद में निकाले जा रहे यौम-ए-आशूरा के दिन जुलूस में भारी पुलिस बल कई कंपनियां पीएसी व सीओ मौजूद रहे। इस दौरान कई क्षेत्रीय नेता सय्यद मोहम्मद ईशा, सैयद रिहानुद्दीन आदि पहुँचे।

11 मोहर्रम को मजलिस होगी आयोजित

हर साल की तरह इस साल भी ग्राम बड़ा गांव में 11 मोहर्रम यानि रविवार को मजलिस आयोजित होगी। जिस मजलिस में दूरदराज से सैकड़ों लोग पहुंचेंगे। बड़ा गांव अंजुमन के सदर अली मिसबाह ने बताया कि 11 मोहर्रम को मजलिस होगी। जिसमें सेकड़ो लोग इमामबारगाह में इमाम हुसैन को पुरसा देंगे। वही अलम की जियारत होगी और जलूस भी बरामद होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img