Thursday, September 28, 2023
HomeDelhi NCRदिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और...

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कार्यालय, जानें वजह

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 8-10 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है।

मंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 सितंबर से 10 सितंबर तक पूरी दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली जिले में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में कई देशों के प्रमुख और वैश्विक संस्थानों के नेता प्रगति मैदान परिसर में भारत मंडपम में आएंगे। इसलिए सरकार ने दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय को बंद करने का निर्देश दिया गया है, ताकि समिट के दौरान यातायात प्रभावित न हो।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments