- 22 किमी लंबे ट्रैक पर वन्य जीव प्रकृति के नजरों का पर्यटक ले सकेंगे आनंद
जनवाणी संवाददाता |
भागूवाला: वन प्रभाग हरिद्वार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बॉर्डर भागूवाला से 10 किलोमीटर की दूरी पर रसियाबड स्थिति झिलमिल झील जंगल सफारी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है वन्य जीव प्रेमियों, सैलानियों जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। जिसमें 22 किलोमीटर लंबा ट्रैक घनघोर जंगल के बीच से गुजरा हुआ सफारी में गंगा नदी के प्राकृतिक किनारो का मनमोहक नजारा दिखाई देगा। सैलानी हाथी, हिरण, बारहसिंगा, मगरमच्छ, गुलदार, चीता सहित सैकड़ों प्रजाति के पक्षियों के दीदार भी कर सकेंगे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढ़ें
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1