जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी हमेशा अपने सशक्त और बोल्ड किरदारों की वजह से जानी जाती हैं। कीर्ति हर तस्वीरों में एलीगेंट नजर आती है। कई फिल्मों और टीवी सीरीज के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपने अभिनय से अलग पहचान बना चुकी है। कीर्ति अपने फैंस को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इस बार अपने अभिनय से नहीं बल्कि अपनी हॉट फोटो से कीर्ति अपने फैंस को हैरान कर रही हैं।
बता दें कि कीर्ति कुल्हारी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है और खूब अपनी तस्वीरें पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कीर्ति ने विदाउट ट्राउजर एक ड्रेस में अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘लव फॉर b&w’।
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
हालांकि कीर्ति के इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने जहां लिखा ‘लो बजट सामंथा’ वहीं किसी ने लिखा कि ‘क्या पैंट पहनना भूल गई’ वहीं किसी ने कीर्ति को याद दिलाया कि ‘पिछले साल भी आपने ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की थी’।
एक यूजर ने कमेंट किया कि आप ‘ओल्ड टाइम फेवरेट बॉलीवुड पर्सनालिटी है’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा यह भी क्यों पहना है’ तो एक यूजर ने उन्हें ‘बॉम्ब’ बताया। कुल मिलाकर कीर्ति का ये लुक रातोंरात वायरल हो गया है।