- सीनियर सिटीजन के साथ की नगरायुक्त ने बैठक
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: साठ साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए नगर निगम सीनियर सिटीजन सोसायटी के साथ मिलकर अभियान चलायेगा। इसके लिए शुक्रवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी।
नगरायुक्त ने लोगों से 15-17 वर्ष आयु के किशोरों का भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की।
नगर निगम सभी वार्डो में कोरोना से छूट गए लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने के लिए जहां 90 टीमों के साथ अभियान चला रहा है वहीं 15-17 आयु वर्ग के किशोरों का वैक्सीनेशन कराने तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने पर विशेष फोकस कर रहा है।
शुक्रवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन के साथ सीनियर सिटीजन सोसायटी के पदाधिकारियों के बीच पहुंचे और सीनियर सिटीजन को बूज डोस्टर लगवाने में सहयोग की अपील की, ताकि 60 वर्ष से अधिक आयु के लो कोरोना से सुरक्षित रह सके।
उन्होंने सीनियर सिटीजन सोसायटी के पदाधिकारियों से घर, परिवार और आस पास रह रहे 15-17 वर्ष के किशोरों का भी वैक्सीनेशन कराने में सहयोग की अपील की।