जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील सूरी व महासचिव अरुण सड़ाना ने बताया कि सीनियर रोटेरियन व समाजसेवी नवनीत सिंह बग्गा द्वारा क्लब को तीन आक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध कराए गए जो कि शहरवासियों को जरूरत पड़ने पर निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही डिस्टिल्ड वॉटर या को ई मेंटेनेंस चार्ज भी शहरवासियों से नहीं लिया जाएगा।
रोटरी क्लब पूर्व में भी सामाजिक कार्यक्रम नगर वासियों की सेवा के लिए करता रहा है। अब क्लब के सीनियर मेंबर ने तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर देकर नया आयाम स्थापित किया है। यह कंसंट्रेटर किसी भी व्यक्ति को बिना किसी शुल्क एवं बिना किसी मेंटनेंस शुल्क के दिए जाएंगे। इसके साथ ही मरीज के स्वस्थ्य होने पर ये कंसंट्रेटर मरीज से वापिस ले लिए जाएंगे।
क्लब के अध्यक्ष सुनील सूरी ने बताया कि एक बार इस्तेमाल होने के बाद अन्य किसी को देने से पहले इन कंसंट्रेटर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी क्लब पंकज बंसल ने इस सामाजिक कार्य के लिए नवनीत बग्गा की सराहना की और कहा कि वह पूर्व में भी कई सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहें है। उन्होंने आक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए पांच रोटेरियन की टीम बनाने को कहा।
जिनका कार्य पीडित व्यक्ति तक आक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाना होगा व जरूरत पूरी होने पर आक्सीजन कंसंट्रेटर वापस लाना होगा। जबकि बुंकिग की जिम्मेदारी सुनील सूरी, अरुण सडाना, रोटेरियन बलजीत सिंह चावला, गुरदीप सिंह मोंटी राजीव धारिया की होगी। आक्सीजन कंसंट्रेटर की कार्यप्रणाली एवं रखरखाव को लेकर एक सेमिनार एवं ट्रेनिंग सेशन डॉक्टर अनुपम मलिक के साथ क्लब के मेंबरों का क्लब विक्टोरिया पैरमाउंट में रखा गया।
इस अवसर पर पैरामाउंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा व रोटरी क्लब की ओर से डॉक्टर अनुपम मलिक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनीत बग्गा, बलजीत सिं चावला, गुरदीप सिंह मोंटी, नरेंद्र राज खरबंदा, राजीव शर्मा, राजीव धारिया, शिव अरोड़ा, हरमिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।