- पुलिस ने बताया ठंड के कारण हुई अर्द्ध विक्षिप्त की मौत
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: शुक्रवार की देर शाम सरधना बिनौली रोड पर करनावल गेट के पास एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ठंड के कारण मौत होना मान रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार की देर शाम सरधना-बिनौली रोड पर करनावल गेट के पास एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी देव सिंह रावत ने बताया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति कई दिनों से करनावल गेट के पास यात्री शैड में रह रहा था तथा अर्द्ध विक्षिप्त टाइप का था। उन्होंने बताया कि ठंड के कारण वृद्ध की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने ठंड के कारण मौत होना बताकर पीएम भेज दिया।वहीं पुलिस मामले की जांच में भी जुटी हुई है।