Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsमेरठ पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, धर्मपाल सिंह...

मेरठ पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, धर्मपाल सिंह मंत्री ने फहराया तिरंगा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 75वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज पुलिस लाईन में आयोजित रैतिक परेड का मान प्रणाम मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री उप्र सरकार द्वारा भारत के गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। उक्त पावन अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ जिला एवं सत्र न्यायाधीश मेरठ जिलाधिकारी मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/अपराध व यातायात/लाईन एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी पत्रकार बन्धु, सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण, पुलिस परिवार तथा स्कूल के अध्यापक व छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।

18 20

गणतन्त्र दिवस की रैतिक परेड में निम्नानुसार टोलियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। उक्त गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम के क्षण प्रतिक्षण की उद्घोषणा श्री मोहसिन खान द्वारा की गयी। उक्त परेड में प्रथम कमाण्डर आदित्य बंसल, सहायक पुलिस अधीक्षक कैण्ट/लाइन्स, द्वितीय परेड कमाण्डर नितिन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक(परिवीक्षाधीन), तृतीय परेड कमाण्डर ऋजुल, सहायक पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन), उ0नि0ना0पु0 एवं प्लाटूनों के रूप में कुल 08 प्लाटूनों व उनके प्लाटून कमाण्डर व अन्य दस्तों को सम्मिलित किया गया।

19 16

प्लाटूनों व प्लाटून कमाण्डरों में क्रमशः प्रथम प्लाटून उ0नि0 ना0पु0 प्लाटून कमाण्डर उ0नि0 महेश शर्मा, द्वितीय प्लाटून-यातायात पुलिस, प्लाटून कमाण्डर उ0नि0 कुलदीपन कुमार, तृतीय प्लाटून-सशस्त्र पुलिस, प्लाटून कमाण्डर उ0नि0 देवेश कुमार, चतुर्थ प्लाटून नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर उ0नि0 मौ0 आलम, पंचम प्लाटून-नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर-उ0नि0 आदेश कुमार, षष्टम प्लाटून-क्यूआरटी रिजर्व प्लाटून पुलिस लाईन, प्लाटून कमाण्डर-उ0नि0 अक्षय निधि शर्मा, सप्तम प्लाटून-पुलिस कार्यालय/अभियोजन कार्यालय उ0नि0 सतेन्द्र कुमार सिंह, अंतिम अष्टम प्लाटून-महिला पुलिस, प्लाटून कमाण्डर-महिला उ0नि0 खुशबू यादव एवं परेड में सम्मिलित वाहन/स्क्वायड़ एवं लीडकर्ता के रूप में क्रमशः मोटर साईकिल स्कवायड उ0नि0 अवधेश कुमार, एंजिल(यातायात) म0उ0नि0 निर्मलसती, डायल-112-उ0नि0 अखिल सक्सेना, डायल-112 महिला पीआरवी बुलेरो-म0उ0नि0 दिव्य भारती, यूपी-112-म0आरक्षी 1711 नेहा, वायरलैस(जीप) आरएसआई विपिन कुमार, फील्ड यूनिट वाहन-प्रभारी/फॉरेंसिक एक्सपर्ट उ0नि0 अंशुल कुमार, डॉग स्कवायड-डॉग हैण्डर मु0आरक्षी रविन्द्र कुमार, फायर सर्विस(जीप) एफएसएसओ प्रमोद कुमार, बज्रवाहन-उ0नि0 बलवीर सिंह, फायर टेैंकर-एलएफएम जितेन्द्र कुमार, क्यू0आर0टी0 स्क्वायड-उ0नि0 स0पु0 लख्मीचन्द्र सम्मिलित रहें।

24 9

मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधि0/कर्म0 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट/अति उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा पदक निरी0 वीरेन्द्र सिंह, उ0नि0 ना0पु0 वीरेन्द्रपाल सिंह, उ0नि0 ना0पु0 प्रमोद कुमार व उ0नि0 ना0पु0 विजयपाल को प्रदान किये गये व पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र उ0नि0 ना0पु0 देवीचरन व आरक्षी चालक अशोक कुमार को प्रदान किये गये व सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा दिया गया सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मु0आ0 अवतार सिंह, मु0आ0 शहनवाज राणा व आरक्षी संतरपाल सिंह को प्रदान किये गये।

25 7

उक्त अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं को उनके उच्चकोटि के प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल मेरठ, जिला जज मेरठ व जिलाधिकारी, मेरठ को ससम्मान मोमेन्टों प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

उपरोक्त गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में मोहसिन खान द्वारा एंकरिंग की गयी। गणतंत्र दिवस की समस्त व्यवस्थायें उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में हरपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन्स मेरठ द्वारा पूर्ण कराते हुए समारोह को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments