मुंबई, भाषा: देश के शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 553 अंक उछलकर 10 महीने के उच्च स्तर के करीब बंद हुआ। विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती रही।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 552.90 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,893.06 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स 14 जनवरी को रिकॉर्ड 41,952.63 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.25 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,263.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसमें 3.78 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में भी तेजी रही। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई,उनमें मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया शामिल हैं। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 2,278.99 अंक यानी 5.75 प्रतिशत जबकि निफ्टी 621.15 अंक यानी 5.33 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के अनुरूप घरेलू बाजार बढ़त में रहे।