शारजाह, भाषा: गत चैंपियन सुपरनोवाज को अगर यहां महिला टी-20 चैलेंज में अपनी चुनौती को बरकरार रखना है तो उसे आज आत्मविश्वास से भरी ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
वेलोसिटी पर गुरुवार को मिली शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी स्मृति मंधाना की अगुआई वाली ट्रेलब्लेजर्स का लक्ष्य एक और जीत दर्ज करने का होगा ताकि उसके नाम दो जीत हो जाए और वह नौ नवंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर जाये। उनका सामना सुपरनोवाज से होगा जिसे टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में वेलोसिटी से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन एक और हार से सुपरनोवाज टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और उसे महज 47 रन पर समेट दिया जिसमें इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने अहम भूमिका अदा की। दुनिया की नंबर एक टी-20 गेंदबाज ने 3.1 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए। मंधाना उम्मीद करेंगी कि उनकी गेंदबाजों का हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मजबूत सुपरनोवाज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जारी रहे। वहीं यह खिलाड़ी भी इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खुद से अपनी बल्लेबाजी इकाई से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। सुपरनोवाज को एक जीत की जरूरत है जिससे नेट रन-रेट से टीमों का फाइनल में प्रवेश तय होगा जिससे संभवत: वेलोसिटी बाहर हो जाएगी जिसका नेट रन रेट निगेटिव (माइनस 1.869) है। वहीं वेलोसिटी उम्मीद करेगी कि सुपरनोवाज इस मैच में हार जाए ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने का मौका मिल जाये। भारतीय टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।