- मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब में बुधवार को होंगे फाइनल मुकाबले
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलौन में चल रही तीन दिवसीय पांचवीं शहीद नायक नवाब सिंह व शहीद नायक प्रकाश सिंह मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में देर रात तक मैच चलते रहे। फाइनल मुकाबला बुधवार को सुबह होगा।
मंगलवार को चैंपियनशिप में एयर राइफल पीप साइट जूनियर स्पर्धा में अक्षित कुमार शामली, निखिल मलिक मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब, प्रीक्षित नंदल पानीपत बढ़त बनाए हुए है। एयर राइफल पीप साईट स्पर्धा में देवबंद के निशांत मलिक, शामली के अक्षय जावला बढ़त बनाए हुए है।
एयर पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर स्पर्धा में बड़ौत के वंश चिकारा, हर्ष मलिक, अनुज पंवार बढ़त बनाए हुए है। एनआर एयर पिस्टल स्पर्धा में मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब के अवनीश कुमार, आदित्य तोमर बड़ौत, वैभव दीक्षित बढ़त बनाए हुए है। एयर पिस्टल लिटिल चैंप में अभय तोमर मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब, कुणाल राणा पानीपत बढ़त बनाए हुए है। एयर राइफल वुमन स्पर्धा में हापुड़ की तानिया चौधरी, प्रकृती चौधरी बढ़त बनाए हुए है। मंगलवार को फाइनल मुकाबलों के साथ ही चैम्पियनशिप का समापन किया जाना था लेकिन देर रात तक मैच जारी रहने के चलते अब फाइनल मुकाबले बुधवार की सुबह को होंगे। मैच रेफरी की भूमिका में कपिल शर्मा, आरिश चौधरी, अभिषेक सिंह रहे।
वहीं क्लब अध्यक्ष मुनव्वर मंसूरी, कोच राजेश अस्वाल, कोच बिट्टू खान, कोच पदम मलिक, कोच जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।