जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल का लोकप्रिय रिएलिटी शो शार्क टैंक 2 टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। हाल ही में सोनी टीवी ने बने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए सीजन का प्रोमो शेयर किया है।
वीडियो में एक महिला सब्जी बेचने वाले का यह कहकर मजाक उड़ाती है कि उसका पूरा ठेला भी 70 रूपए से ज्यादा का नहीं है। इसी का जवाब देते हुए सब्जी वाला कहता है कि मेरा पूरा ठेला 70 लाख रूपए का है। ये वीडियो देख फैंस शो के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हर साल की तरह इस बार भी अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, पियूष बंसल, विनीता सिंह और नमिता थापार इस शो के शार्क बनेंगे। प्रोमो में देखा जा रहा है की शो में नए शार्क ‘कार देखो’ के ग्रुप फाउंडर अमित जैन की एंट्री हुई है, वहीं शो के सबसे पसंदीदा शार्क यानी भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर शो से गायब हैं। इस शो का पहला सीजन काफी हिट साबित हुआ था। शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।