- वेलेंटाइन-डे को लेकर शहर पुलिस मॉल व गर्ल्स कॉलेज के बाहर चला रही अभियान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वेलेंटाइन वीक को लेकर शहर पुलिस अलर्ट हो चुकी है। जिसके चलते बुधवार को लिसाड़ी गेट व लालकुर्ती पुलिस ने थाना क्षेत्र के गर्ल्स कॉलेजों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने कॉलेज के बाहर घूम रहे युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की और नाम-पता नोट कर छोड़ दिया।
लालकुर्ती थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मेरठ कॉलेज पहुंचे। जहां पर उन्होंने कॉलेज गेट पर खड़े युवकों से पूछताछ की और उनके नाम-पते नोट कर वहां से तितर-बितर किया। इसके बाद पुलिस टीम आरजी पीजी कॉलेज पहुंची। वहां पर भी पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों से पूछताछ की और कॉलेज गेट के सामने खडेÞ होने का कारण पूछा।
इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज के सामने चेकिंग अभियान चलाया। जहां पर पुलिस ने कॉलेज के आसपास व सामने घूमने वाले युवकों को पकड़कर पूछताछ की और उन्हें हड़काते हुए वहां भगाया।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार का कहना था कि वेलेंटाइन वीक को लेकर थाना पुलिस प्रतिदिन कॉलेजों के बाहर चेकिंग अभियान चलाएगी और मनचलों पर पूरी नजर रखेगी।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला का सिर फोड़ा
पड़ोसी मनचले से परेशान एक महिला अपने घर में ही कैद होकर रह गई है। महिला ने जब घर से बाहर आना-जाना बंद किया तो मनचला छत के रास्ते से महिला के घर में घुस गया ओर छेड़छाड़ करने लगा। महिला के विरोध करने पर मनचले ने उसके सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला एक मनचला आए दिन उसका पीछा करता और अभद्र टिप्पणी करता है। जब वह विरोध करती है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है।
महिला का कहना है कि मनचले की आए दिन की हरकतों से परेशान होकर उसने घर से बाहर जाना बंद कर दिया। जिसके चलते वह बुधवार को छत के रास्ते से उनके घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध करते हुए शोर मचाया तो वहां आसपास के लोग जमा हो गए। जिन्हें देख आरोपी मनचला मौके से फरार हो गया। थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।