Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

गायक कुमार सानू ने किया नेशनल अवॉर्ड पर खुलासा, कहा-मक्खन लगाने की कला नहीं आई..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ब्लॉकबास्टर और दिग्गज सिंगर कुमार सानू ने अपने गायकी से अलग ही पहचान बनाई है। उनके एक से बढ़कर एक गाने आज भी लोग सुनते है। उनकी आवाज के लोग आज भी दिवाने हैं। खासतौर से 90 के दशक के बच्चों को कुमार सानू के गाने बेहद पंसद हैं।

24 3

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस संगीतकार ने 21 हजार से भी अधिक गाने गाएं हैं। लेकिन इस के बीच उन्होंने कोई नेशनल और पद्म भूषण अवॉर्ड नहीं हासिल किया है। अब हाल ही में, कुमार सानू ने उस वजह खुलासा किया कि उन्हें आज तक नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं मिला है। इस पर गायक ने चुप्पी तोड़ी हैं।

इंडस्ट्री में उनके पास कोई अप्रोच

23 2

बताया जा रहा है कि, कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में कहा उन्हें आज तक किसी को मक्खन लगाने की कला नहीं आई है और ना ही इंडस्ट्री में उनके पास कोई अप्रोच है, जो उन्हें नेशनल अवॉर्ड तक लेकर जाए।

21 2

हालांकि, कुमार सानू को बगैर नेशनल अवॉर्ड के ही संतोष करना पड़ा है। सिंगर ने कहा कि मैं सिर्फ अपने गाने पर ही फोकस कर सकता हूं।

ये अवॉर्ड मिलना संभव नहीं

22 2

आगे कुमार सानू ने कहा, ‘अगर आपके पास मक्खन लगाने की स्किल और बड़ा अप्रोच नहीं है तो ये अवॉर्ड मिलना संभव नहीं है। अगर सरकार को लगेगा तो मुझे अवॉर्ड दे देंगे।

120

इसके अलावा मेरे पास और कोई चारा नहीं है। मैं सिर्फ लोगों को अपनी गायकी से प्रसन्न कर सकता हूं।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img