Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurएफएसटी प्लांट में होगा घरों के स्लग का ट्रीटमेंट

एफएसटी प्लांट में होगा घरों के स्लग का ट्रीटमेंट

- Advertisement -
  • नगर निगम निशुल्क करेगा घरों के सेफ्टी टैंक खाली

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: जो लोग अपने निजी सीवर सेफ्टी टैंक खाली कराना चाहते है, वह नगर निगम की सेवाएं ले सकते हैं। फिलहाल निगम द्वारा ये सेवा निशुल्क दी जा रही है। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने योजना की विस्तार से जानकारी दी।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी परिसर में बनाये गए एफएसटी प्लांट( फेकल स्लगकोर ट्रीटमेंट प्लांट) का आज निरीक्षण किया और जल निगम एसटीपी के अधिकारियों के साथ प्लांट के सम्बंध में जानकारी साझा की। अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि 25 केएलडी क्षमता का यह एफएसटी प्लांट फिलहाल ट्रायल पर चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महानगर में ऐसे क्षेत्र जहां सीवर लाइन न होने के कारण लोगों द्वारा प्राइवेट सीवर सेफ्टी टैंक बनाये गए है, उन सीवर सेफ्टी टैंक को जो लोग खाली कराना चाहते है, वे निगम की सेवाएं ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि निगम की गाड़ी इच्छुक व्यक्ति के यहां जाकर सेफ्टी टैंक खाली करेगी और उस स्लग को एफएसटी प्लांट लेकर आयेगी, जहां उसे उपचारित कर अग्रिम प्रक्रिया के लिए भेजा जायेगा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर निगम की ओर से यह सेवा निशुल्क शुरु की गयी है। उन्होंने बताया कि जो भी लोग ये सेवा लेना चाहते हैं वे 14420 पर कॉल कर अनुरोध कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जल निगम एसटीपी टीम के अधिशासी अभियंता सुदीप सिंह, जेई देवेन्द्र, निगम के मुख्य सफाई अभियंता चंद्रपाल, स्वच्छ भारत मिशन टीम के इंतजार व सुनील आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments