- गंगा में पानी के तेज बहाव और कटान के कारण एसडीएम मवाना ने किया मेला स्थागित
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: खादर क्षेत्र खरखाली गांधी गंगाघाट पर वर्षों से लगन वाला कार्तिक पूणिमा मेले का सोमवार को एसडीएम मवाना ने तहसील टीम के साथ गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगा में पानी का बहाव तेज व कटान को कई किमी देखते हुए मेले को स्थागित कर दिया गया है। एसडीएम मवाना ने अपील की है कोई भी श्रद्धालुओं खरखाली गांधी गंगा घाट पर नहीं पहुंचे।
वर्षों से लगने वाला खरखाली गांधी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन तहसील प्रशासन व ब्लॉक प्रमुख की देखरेख में आयोजित होता था। मेले में दूरदराज से भैंसा-बुग्गी, टैÑक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों से पहुंचेते थे तथा अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिड़दान व दीपदान करते हैं
तथा बच्चों को गंगा मैय्या की पूजा-अर्चना के बाद मुंडन कराते हैं तथा दो दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है तथा चार दिन पूर्व गंगा की रेती तंबुओं का शहर नजर आता था। सोमवार को एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, तहसील टीम व खरखाली प्रधान संजीव धामा के साथ गांधी गंगाघाट पहुंचे और निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद एसडीएम मवाना ने बताया कि इस बार गंगा में पानी का तेज बहाव व कई किमी तक कटान के कारण तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षा को देखते हुए घाट की व्यवस्था नहीं होने पर मेले को स्थागित कर दिया गया है। इस बार कोई भी श्रद्धालु यहां नहीं पहुंचे जिससे श्रद्धालुओं के चहेरे पर मायुसी छायी हुई है।