Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorदो गज की दूरी का रखो ध्यान, यही है कोरोना का समाधान:...

दो गज की दूरी का रखो ध्यान, यही है कोरोना का समाधान: डॉ फ़ैज़ हैदर

- Advertisement -
  • भारत पेट्रोलियम डिपो पर हुयी कोरोना सैम्पलिंग

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद व भारत पेट्रोलियम में कोविड 19 के सैंपल लिए गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज हैदर के नेतृत्व में भारत पेट्रोलियम डिपो पर डॉक्टर कौनैन अली की देखरेख में कोविड 19 की सैंपलिंग की गई।

40 आरटीपीसीआर और 40 रैपिड किए गए । रैपिड जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी।आरटी पीसीआर की सैंपल लैब के लिए भेजी गयी हैं। जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आने की बात कही गयी हैं। टीम में डॉक्टर कौनेन अली, एलटी सादिक, रवि आदि रहे।

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद पर 43 आरटीपीसीआर की सैंपलिंग की गयी। सभी के सैंपल लैब के लिए भेजे गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेंपलिंग टीम पर एलटी विजय कुमार, श्याम बाबू, अभिषेक त्यागी, फार्मासिस्ट बृजेश कुमार, फार्मासिस्ट अनिल कौशिक आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments