जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को यूपी में इटावा जिले के सैफई में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी का निधन हो गया। 84 वर्षीय समद्रा देवी काफी समय से अस्वस्थ थीं और उनका इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।
बता दें कि समद्रा देवी, नेताजी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई और सैफई महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की माता थीं। निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता सैफई स्थित आवास पर एकत्रित हो गए।
अंतिम संस्कार विश्राम घाट पर आज ही कर दिया गया है। सपा मुखिया भी सपरिवार सैफई पहुंच गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव आदि सैफई स्थित आवास पर पहुंचे हुए हैं।
समद्रा देवी का अंतिम संस्कार सैफई में विश्राम घाट पर किया गया है। इस दौरान पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह, शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1