Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsत्योहारों में यात्रियों के लिए कल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों में यात्रियों के लिए कल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: रेलवे ने पूर्वांचल दिशा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। दिल्ली से भागलपुर, दरभंगा, कटिहार समेत अन्य दिशाओं के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें अधिकतर ट्रेनें एक नवंबर को रवाना होगी।

त्योहार को ध्यान में रख रेलवे ने आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 03760 आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए एक नवंबर को चलेगी।

शाम 6:15 बजे यह ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना होगी। मार्ग में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 09634 दिल्ली जंक्शन से कटिहार के लिए एक नवंबर को दोपहर 3:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रूदौली, फैजाबाद, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा नवगछिया स्टेशनों पर ठहरेगी।

एक अन्य ट्रेन जोगबनी के लिए एक नवंबर को चलेगी। ट्रेन संख्या 09632 आनंद विहार से जोगबनी के लिए दोपहर बाद 3:30 बजे रवाना होगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रूदौली, फैजाबाद, शाहगंज, आजमगढ, मऊ जंक्शन, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार और पूर्णिया जंक्शन पर रुकेगी। इसी स्टेशन से सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन एक नवंबर को चलेगी।

ट्रेन संख्या 09650 आनंद विहार से दोपहर दो बजे रवाना होगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया तथा एस बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 01692  आनंद विहार से दरभंगा के लिए एक नवंबर को देर रात 12:30 बजे चलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments