- कार चालक को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, तोड़फोड़
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लखीपुरा में तेज रफ्तार ईको ने गली में घूम रहे दो बच्चों को कुचल दिया। जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने ईको चालक को घेरकर पकड़ लिया और बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने ईको में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक बच्चे के पिता ने आरोपी चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। 18/5 लखीपुरा निवासी इमरान पावरलूम फैक्टरी में मजदूरी करता है। ब्रहस्पतिवार शाम 5:30 बजे उनका बेटा (9) समद पड़ोस में ही रहने वाले दोस्त अरसान पुत्र सलीम के साथ गली में घूम रहा था।
इसी दौरान मोहल्ले का ही रहने वाला अनस तेज रफ्तार से ईको लेकर पहुंचा और दोनों बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे समद की मौके पर ही मौत हो गई और अरसान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ने ईको को लेकर भागने का प्रयास किया। आसपास में मौजूद लोगों ने ईको को घेर लिया और आरोपी चालक को दबोच लिया।
इसके बाद लोगों ने आरोपी चालक को बंधक बनाकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गुस्साएं लोगों ने ईको में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की भी कोशिश की। सूचना पर पहुंची लिसाड़ी गेट पुलिस ने किसी तरह चालक को लोगों के चंगुल से बचाया और उसे थाने ले गई। इसके बाद बच्चे के शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी को भेज दिया और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
डेढ़ घंटे तक चला बवाल
बच्चे की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने लखीपुरा में जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोपी चालक पर शराब के नशे में धुत होने का भी आरोप लगाया। लोगों ने बवाल करते हुए आरोपी पर आए दिन प्रतिदिन तेज रफ्तार से गलियों में ईको दौड़ाने का आरोप लगाया। कोतवाली सीओ अमित राय का कहना है कि चालक शराब के नशे में धुत था और ईको को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था। आरोपी चालक को हिरासत में लिया हुआ है। पीड़ित पिता की ओर से तहरीर आ गई है। उसके आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।