जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 24 घंटे के भीतर ही एक बार और थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बार एसओ सिविल लाइन को भी एसएसपी ने हटा दिया है। एसएसपी ने एसओ सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच विशेष सेल में भेज दिया है। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक इंचौली शेयोपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक खरखौदा बनाया गया है।प्रभारी निरीक्षक खरखौदा जितेंद्र दुबे को थाना इंचौली भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक रोहटा उपेंद्र कुमार को सिविल लाइन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना टीपी नगर से समर बहादुर सिंह को थाना प्रभारी पल्लवपुरम का प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी सरूरपुर दिनेश प्रताप सिंह को भी हटा दिया है। उनको थाना पल्लवपुरम का प्रभारी बनाया गया है। बता दे इनसे पहले शनिवार को भी एसएसपी ने कई थानेदारों को हटाकर अन्य को चार्ज दिया था।