जनवाणी संवाददाता |
कैराना: एक दिन पूर्व 33 हजारी विद्युत लाइन का अंडरग्राउंड केबिल फटने के कारण नगर की विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। लगातार 17 घंटे तक नगर की विद्युत सप्लाई बंद होने से नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत कर्मियों द्वारा केबिल बदलने के बाद विद्युत सप्लाई चालू की गई।
मंगलवार की शाम करीब 7 बजे कैराना बाईपास से आगे जगनपुर रोड पर 33 हजारी विद्युत लाइन का अंडरग्राउंड केबिल फट गया था। जिस कारण रात भर कैराना टाउन की विद्युत सप्लाई बाधित रही। वहीं विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण रोजेदारों के साथ ही नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे विद्युत कर्मियों द्वारा केबिल बदलने के बाद नगर की विद्युत सप्लाई चालू की गई। एसडीओ अतुल यादव ने बताया कि देवी मंदिर विद्युत उपकेंद्र पर आ रही 33 हजारी विद्युत लाइन का अंडरग्राउंड केबिल अचानक फट गया था। विद्युत कर्मियों द्वारा खराब केबिल को बदलवा गया। 17 घंटे बाद विद्युत सप्लाई चालू की गई।