- जन सेवा केंद्र में कुंबल काट कर की थी 13 लाख रुपये की चोरी
जनवाणी संवाददाता |
कोतवाली देहात: थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत जन सेवा केंद्र की दुकान से 13 लाख रुपये की चोरी करने वाले अभियुक्तगण पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत शादियों में बज रहे डीजे बैंड बाजजे के शोर का फायदा उठाकर कोतवाली देहात स्थित मैन तिराहे पर जन सेवा केंद्र मनी ट्रांसफर की दुकान में कुंबल लगाकर दुकान में रखे करीब 13 लाख 60 हजार रूपये व एक डीएल तथा आधारकार्ड आदि चोरी किए जाने के संबध में बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
31 मार्च को स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त गण नौशाद पुत्र कमरुद्दीन, ऐजाज पुत्र शरीफ निवासीगण आलेअलीपुर उर्फ किरतपुर थाना नगीना को नगीना रोड स्थित जमजम ढाबे पर अवैध तंमचों तथा चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशादेही पर जनसेवा केंद्र से चोरी की गर्ई नगदी तीन लाख 70 हजार रुपये बरामद किए गए।
इस दौरान अभियुक्तों को कई मामलों में जेल जा चुके है। वर्तमान में दोनों अभियुक्त गण जिला कारागर बिजनौर में निरूद है। इनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनके विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली देहात में गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।