- एक भैंस व एक कटरा किया बरामद
जनवाणी संवाददाता |
शेरकोट: शेरकोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नसीरदीवाला रोड पर एक भैंस व एक कटरे के साथ अभियुक्त कामिल को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस ने अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
शेरकोट पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नसीरदीवाला रोड़ पर एक भैंस व एक कटरे के साथ अभियुक्त कामिल पुत्र निसार निवासी ग्राम तैय्यबसराय को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह भैंसों को कई दिन से खोलने की तलाश में था और मौका मिलते ही भैंस व कटरे को चोरी कर लिया था। अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनुज कुमार, एसआई सुशील तोमर, सुरेंद्र सिंह, हेड कांंस्टेबल हरिओम व कांस्टेबल नीतू कुमार मौजूद रहे।