जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज शहर में दो हत्या होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए तो वहीं लगातार कहीं न कहीं से मिल रही वारदातों से पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है। उधर, आम जनता डरी हुई है। लोगों का आरोप है कि अपराधियों को अब पुलिस और कानून का डर नहीं रह गया।
आरोप यहां तक लगाए जा रहे हैं कि जब पुलिस विभाग के एसआई ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा अब कौन करेगा। फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमला करने वालों का अभी तक अता पता नहीं है।
आपको बता दें कि शहर के शास्त्री नगर एल. ब्लॉक में महिला डिंपल अरोड़ा के पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच करने जुटी हुई है।
इसके अलावा टीपीनगर के बेरीपुरा में एक युवक की गुरूवार की रात ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या का कारण शराब के नशे में विवाद बताया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक इन दोनों ही हत्याओं के सिलसिले में फिलहाल अभी पुलिस के हाथ खाली हैं।
खबर अभी अपडेट हो रही है।