नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज, 24 मार्च 2025 को घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरूआत तेजी से हुई। जिसमें तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 77,456 अंक से साथ खुला जो कि 873.75 की बढ़त लेकर 77,779.26 पर कारोबार कर रहा था। श्विक बाजारों से मिलेजुले रूख के बीच भारतीय बाजार में सकारात्मक भावना बनी रही, खासकर फाइनेंशियल स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला।
ऐसे ही एनएसई का निफ्टी 50 भी मजबूती के साथ 23,515 पर ओपन हुआ। यह सुबह 248.60 अंक चढ़कर 23,599 पर कारोबार कर रहा था।
इस बढ़त के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। फाइनेंशियल सेक्टर के प्रमुख स्टॉक्स जैसे बैंकों और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में खासा उछाल देखा गया, जिससे बाजार की मजबूती और गति को बल मिला।
बाजार में इस तेजी का मुख्य कारण विदेशी निवेशकों द्वारा निवेश और बाजार की सुधार की उम्मीदें मानी जा रही हैं। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में भी हल्की सकारात्मकता रही, जो घरेलू बाजार को समर्थन देने में सफल रही।
यह तेजी खासकर निवेशकों के लिए उत्साहजनक रही, और यदि यह रूझान जारी रहता है, तो आने वाले सत्रों में बाजार में और वृद्धि हो सकती है।