Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurहर रोज एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काट रहे आवारा कुत्ते

हर रोज एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काट रहे आवारा कुत्ते

- Advertisement -
  • पूरे जनपद में आवारा आतंक, नहीं किया जा रहा कोई भी उपाय

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: आवारा कुत्तों का आंतक नहीं थम रहा है। आए दिन कुत्ते काटने की घटनाएं होती हैं। महानगर से लेकर देहात तक में खूंख्वार आवारा कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक को अपना निशाना बना लेते हैं। गागलहेड़ी, मिर्जापुर और गंगोह में तो हद हो गई है। मीट फैक्ट्रियों के निकट आवारा आतंक थम नहीं रहा। पिछले दो से तीन साल का रिकार्ड देखें तो अभी तक 12 से ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग इन कुत्तों के आंतक के चलते काल के गाल में समा चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक हर रोज करीब एक दर्जन लोग कुत्तों का शिकार होते हैं।

पिछले कुछ महीनों में कुत्तों के काटने की घटनाओं में बेतहासा बढ़ोतरी देखने को मिली है। गत 14 सितबंर में आवारा कुत्तों ने नानौता के एक गांव में भेडों के बाडे में घुसकर 52 से ज्यादा भेड़ों को नोच कर मार डाला था। इसके बाद भी एक सप्ताह में तीन बार आवार कुत्तों ने भेड़ों के बाड़ में घुसकर भेड़ों को नोचकर मार डाला था। तो वहीं 18 अगस्त को देवबंद के मानकी गांव में भी एक महिला व पुरुष को आवार कुत्तों ने नोच डाला था। जबकि 6 अगस्त को मिर्जापुर क्षेत्र के गांव पाडली में आठ वर्षीय बालक भी कुत्तों के हमले के चलते काल के गाल में समा गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments