नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है। यह फिल्म सिनेमाघरों से हटने के तुरंत बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। तो आइए जानते है फिल्म स्त्री 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब से स्ट्रीम होने वाली है।
दरअसल, स्त्री 2 साल 2018 की सुपरहिट फिल्म स्त्री का सीक्वल है। 6 साल बाद आया अमर कौशिक निर्देशित और दिनेश विजान निर्मित फिल्म का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी स्त्री 2
सिनेमाघरों में दर्शकों को डराने के बाद चंदेरी की स्त्री और सरकटा ओटीटी पर भी दहशत फैलाने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्त्री 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 27 सितंबर को स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, फिल्म अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है और अच्छा-खासा कारोबा कर रही है।