- विवेक कालेज में विधिक शोध पर कार्यशाला का आयोजन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विवेक कॉलेज आफ लॉ में शोध पत्र कैसे लिखे विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यवक्ता डा. सुनील जोशी ने छात्र-छात्राओ को रिसर्च पेपर लिखने के तरीको के बारे में बताते हुए कहा कि रिसर्च द्वारा किसी भी समसामायिक विषय पर एक नया दृष्टिकोण बनाया जा सकता है।
गुरुवार को कार्यशाला का शुभरम्भ मुख्य अतिथि डा. सुनील कुमार जोशी एसोशियेट प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज बिजनौर, महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल एवं प्राचार्य डा. राजीव चौधरी द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यशाला में मुख्यवक्ता डा. सुनील जोशी ने छात्र-छात्राओं को रिसर्च पेपर लिखने के तरीको के बारे में बताते हुए कहा कि रिसर्च द्वारा किसी भी समसामायिक विषय पर एक नया दृष्टिकोण बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को रिसर्च हेतु प्राथमिक एवं द्धितीय स्रोत, ई-स्रोत आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कानून के छात्रो को शोध को आदत बना लेनी चाहिए।
प्राचार्य डा. राजीव चौधरी ने कहा कि किसी भी शोधपत्र के लिए विषय चयन करना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शोध का विषय नवीन, रुचिकर, ग्राहय तथा समसामायिक होना चाहिए। चैयरमेन अमित गोयल ने कार्यशाला को छात्र-छात्राओं के लिए स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि कानून के छात्र-छात्राओं को बेहतरीन शोधार्थी होना ही चाहिए क्योकि उसे हर मुकदमे को लडने से पहले उसके बारे में रिसर्च करनी ही होती है।
कार्यक्रम का संचालन सुम्बुल और कृतिका अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. संजय त्यागी प्राचार्य विवेक कॉलेज आॅफ सांइस, प्रवक्तागण डा. पुष्पा जोशी, डा. अरविन्द कुमार, डा. नीलम शर्मा, विपिन कुमार, डा. अपर्णा सोती, आंचल निर्वान, पीके दीक्षित, अंकित कुमार, अंकित शर्मा, एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।