Monday, May 29, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarजानसठ क्षेत्र के गाँव गढ़ी मे युवक की गला रेत कर हत्या

जानसठ क्षेत्र के गाँव गढ़ी मे युवक की गला रेत कर हत्या

- Advertisement -
  • दो दिन से लापता था युवक, गन्ने के खेत से बरामद हुई लाश

  • युवक के शव पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश

जनवाणी संवाददाता |

जानसठ: जानसठ क्षेत्र के गांव गढ़ी में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। युवक दो दिन से लापता था, जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। हत्यारों ने युवक के शव पर तेजाब डालकर उसकी शिनाख्त मिटाने का भी प्रयास किया है।

जानसठ क्षेत्र के गांव गढ़ी का एक युवक दो दिन से अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोगो के काफी तलाश करने के बाद भी युवक का कोई पता नही चल पाया था युवक के परिजनो ने थाना जानसठ मे गुमसुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज करने के बाद भी युवक का पता नही लगा पायी थी।

मंगलवार को जब गढ़ी गांव के ग्रामीण पास जंगल मे कार्य करने पहुचे तो उन्हे एक युवक की लाश दिखाई दी। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस व गाँव मे दी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और आनन-फानन मे जानसठ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये।

गाँव के लोगो को जैसे ही सूचना मिली, वह भी तुरंत मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने गुमसुदा युवक के परिवार वालो को बुलाकर पहचान कराई, जिस पर शव की पहचान जावेद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन उम्र 30 वर्ष निवासी गढ़ी के रूप मे हुई। शव को देखकर परिवार मे कोहराम मच गया।

शव को देख कर प्रतीत होता है की हत्या किसी ने गला रेतकर की है। पहचान छुपाने के लिये शव के ऊपर तेजाब डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

युवक रविवार को घर से लापता था

जावेद उर्फ भूरा के स्वजनो ने बताया की वह गाँव के पास के ही ईट के भट्टे पर मजदूरी का करता था रविवार से घर से गायब हो गया था उन्होने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नही चल सका था सुबह उसका शव गाँव के पास ही गन्ने के खेत मे पड़ा हुआ मिला। पुलिस भी जाँच पड़ताल मे जुट गयी है और पता लगा रही है की आखिर युवक की हत्या क्यो की गयी है।

मृतक की पत्नी रेशमा ने तहरीर देकर बताया की उसके पति जावेद पुत्र मेहंदी हसन गाँव गढ़ी के पास यशपाल के भट्टे पर ट्रेक्टर चलाने का कार्य करता था यशपाल ने अपने भट्टे को नितिन प्रजापति पुत्र रामफल निवासी जानसठ को ठेके पर दे रखा है उसने बताया की रविवार को उसके पति व नितिन भट्टे वाले से पैसे मांगने को लेकर कहासुनी हो गयी थी तभी से नितिन आबिद पुत्र यामीन निवासी करिममुल्लापट्टी जानसठ व मनोहर पुत्र यशपाल निवासी जानसठ जावेद को मारने के लिये ढूंढ रहे थे उसने बताया की गांव गढ़ी के ही गय्यूर पुत्र अकबर व परवेज पुत्र इकबाल के सामने तीनो ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी उसने बताया की की उसका पति रविवार को घर से भट्टे पर कहकर घर से गया था लेकिन वह शाम तक भी वापस नही लौटा उसके पति का शव आज मोहन स्वरूप के ईख के खेत से बरामद हुआ मृतक की पत्नी ने तीन लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

प्रभारी निरीक्षक जानसठ दिनेश कुमार सिंह का कहना की मृतक की पत्नी ने तीन लोगो के खिलाफ तहरीर दी है कुछ लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की घटना की पूरी जाँच की जायेगी, जाँच मे जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे उसी के आधार पर ठोस कार्यवाही की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments