- गर्मी के फैशन ने दी बाजारों में दस्तक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ठंड के मौसम को अलविदा कहने का समय आ गया है। होली के निकट आते-आते ठंड कम होनी शुरू हो जाती है। हर वर्ष फरवरी और सितम्बर के महीने में स्टॉक को फैशन शो के माध्यम से लॉन्च किया जाता है। ये स्टॉक पहले मुंबई, चंडीगढ़ और दिल्ली मे आता है और उसके बाद बाकी के शहरो मे उतारा जाता है। 21 फरवरी से मार्च के बीच गर्मियों के कपड़ों का स्टॉक बाजारों में आम ग्राहकों के लिये आ जाता है।
पिछले कुछ सालों की गर्मियों को देखते हुए इस बार भी बाजारों में कॉटन, शिफान और लिनन फैब्रिक के ही कपड़े आये हैं। शॉपिंग मॉल, आबूलेन, सदर व सेंट्रल मार्केट के बाजारों में हर तरफ गर्मी के कपड़ों का डिस्प्ले होना शुरू हो गया है। इनमें लड़कियों के लिये डिजाइनर स्टॉल, कुर्ती, लॉन्ग स्कर्ट, शॉर्ट्स, टॉप्स आदि की रेंज आयी हुई हैं।
जेठालाल स्टाइल की डिमांड
इस बार बाजारों में लोकप्रिय कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल की गुजराती टीशर्ट्स की भी मांग है। जेठालाल स्टाइल शर्ट्स गर्मियों में जेंट्स के लिये सूती होनें के कारण बहुत आरामदायक होती है।
गर्मी में फैशन की बहार
गर्मी के फैशन ने बाजारों में दस्तक दे दी है। आज के दौर में छोटे बच्चे हों, बड़े हों या व्यस्क हर कोई समय के फैशन के साथ ताल मिला के चलना चाहता है। इसके लिये बाजार भी एक से एक फैशन के डिजाइन, प्रिंट, फैब्रिक के साथ तैयार हैं। सेंट्रल मार्केट स्थित नवयुग के मलिक नितिन और निखिल गुप्ता बताते हैं कि इस बार लाइट रंग के शेड डिमांड में हैं। साथ ही पैन्ट्स, मिडि, मलमल कुर्ती, प्रिंटेड वर्क, पोलका, खादी के सूट 1200 से 5000 तक की रेंज मे उपलब्ध है।