Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

केबल आपरेटर व सर्राफ कारीगर की संदिग्ध मौत

  • खून से लथपथ लाश देखी तो चींख निकल गई पत्नी और बच्चों की

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खैरनगर व बुढ़ानागेट से सटे देहलीगेट थाना क्षेत्र के जत्तीवाड़ा इलाके में बाजार से लौटकर आए पत्नी व बच्चों ने घर में कारोबारी का खून से लथपथ शव देखा तो उनकी चीख निकल गयी। केबल आपरेटर की मौत की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या की थ्योरी में उलझी है।

18 10

देहलीगेट थाना के घनी आबादी वाले जत्तीवाड़ा बाबा खाकी इलाके में अशोक कपिल वाली गली में मोहित जैन की बिल्डिंग में नील कमल शर्मा का परिवार बिल्ड़िग के थर्ड फ्लोर पर रहता है। वह केबल का काम करते हैं। हालांकि इन दिनों का उनका काम कुछ ठीक नहीं चल रहा था। परिवार में नील कमल शर्मा के अलावा पत्नी वंदना शर्मा और एक बेटा सत्यम जो सीए का कोर्स कर रहा व एक बेटी साक्षी है।

19 11

रविवार की शाम को पत्नी व बेटी बाजार गए थे। करीब आठ बजे के बाद जब वह लौटे तो घर में नील कमल का खून से लथपथ शव देखा। खून से लथपथ शव देखकर पत्नी व बेटी की चींख निकल गयी। उनके रोने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले वहां पहुंच गए। कुछ ही पल में पूरे जत्तीवाड़ा इलाके में नीलकमल की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी। सैकड़ों लोग मकान के नीचे जमा हो गए।

यह दुख भरी खबर मिली तो वहां करीबी रिश्तेदार जो मेरठ में रहते हैं वो भी पहुंच गए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी वहां पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ अमित राय ने परिजनों से घटना को लेकर जानकारी ली। पत्नी ने बताया कि वह तो बाजार गयी हुई थी। लौटी तो उसका सुहाग लुट चुका था, घर में पति का खून से लथपथ शव पड़ा था।

17 10

वह कुछ समझ नहीं पा रही है कि यह सब कैसे हुआ। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि नील कमल के पास अपना लाइसेंसी हथियार भी था। उसने हत्या की है या यह आत्महत्या है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। खून से लथपथ शव की सूचना पर एसपी सिटी पीयूष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

सराफा कारीगर की मौत से परिजनों में मचा हड़कंप

कोतवाली थाना के डालमपाडा इलाके के रामगली नुक्कड़ पर कन्हैया दूध वाले के सामने एक मकान में किराए पर रहने वाले सिवाया निवासी एक सराफा कारीगर पिंटू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। यह भी जानकारी मिली है कि जिस सराफा कारोबारी मनोज के यहां कारखाने यह काम करता था।

करीब एक पखवाड़े पहले उससे कुछ कहासुनी या मारपीट हो गयी थी, जिसके बाद वह काम छोड़कर चला गया था, लेकिन बाद में सराफा कारीगर ने उसको काम पर बुला लिया। वहीं, दूसरी ओर संदिग्ध अवस्था में कारीगर की मौत की सूचना पर पुलिस भी आनन-फानन में पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पिंटू कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मनोज के कारखाने में सोने के आभूषण बनाने का कार्य करता था।

22 10

कारोबारी मनोज ने ही पुलिस को पिंटू की मौत की जानकारी दी। कारखाने में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद बताया कि मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने का इंतजार है आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक पिंटू मनोज के कारखाने में करीब तीन वर्षों से आभूषण बनाने का कार्य कर रहा था और कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में रहता था।

मृतक के एक साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पिंटू कारखाना मालिक से बात बिगड़ने पर 15 दिन पूर्व काम छोड़कर चला गया था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही दोनों में बात बन गई थी और वह कम पर लौट आया था। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि एक सर्राफ कारीगर की मौत की जानकारी पुलिस को मिली थी कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी सुनने में आया है कि मृतक नशे का आदि था। माना जा रहा है कि उसने नशे अधिक कर लिया। जिसके चलते जिस्म में रिएक्शन फैल गया और उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत की खबर परिजनों को भी दे दी गयी है।

सड़क पार करते युवक की कार की टक्कर से मौत

खरखौदा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइपास पर कबट्टा गांव के पास सड़क पार कर रहे युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई। धीरखेड़ा चौकी क्षेत्र के गांव कबट्टा निवासी बंटी उर्फ राजीव (36) पुत्र मुनेश्वर रविवार देर शाम करीब आठ बजे पड़ोसी गांव कैली से पैदल घर लौट रहा। इस दौरान जैसे ही वह मेरठ-हापुड़ बाइपास स्थित कबट्टा मोड़ पर सड़क पार कर रहा था।

20 11

तभी हापुड़ से ओर से आई तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को कस्बा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बंटी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज।

21 11

बंटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और सीएचसी पहुंचे पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बंटी चार भाइयों में दूसरे नंबर का था तथा बंटी पांच वर्षीय बेटी का पिता था। घटना कर भाग रहे कार को लोहियानगर थाना क्षेत्र की बिजली बंबा चौकी पर पकड़ लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img