- किठौर में आंबेडकर मूर्ति के पास हुआ हादसा
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: नगर में आंबेडकर मूर्ति के पास एक स्विफ्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसमें चालक बुरी तरह झुलस गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने उसके बच्चों को तुरंत सकुशल बाहर निकाल लिया। तत्पश्चात कार आग का गोला बनी। अचानक हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल को फोन कर घायल को अस्पताल भिजवाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हुई।
किठौर का मनसबपुरा निवासी नाजिम पुत्र शफीक स्विफ्ट संख्या एचआर 26 सीए 9653 पर चालक है। शुक्रवार शाम करीब 3:45 बजे वह मेरठ-गढ़ रोड स्थित आंबेडकर प्रतिमा के पास गाड़ी में काम करा रहा था। इस दौरान वायरिंग के तार से निकली चिंगारी अचानक शोला बनी और गाड़ी को चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार में बैठे बच्चों को तो तुरंत सकुशल निकाल लिया, लेकिन नाजिम आग का गोला बनी कार में बुरी तरह झुलस गया। अचानक हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर दमकल टीम को फोन कर इंस्पेक्टर मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि गाड़ी में स्पार्क से आग लगी और विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल ने आग पर काबू पा लिया है, घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
रिफलिंग के दौरान हुआ हादसा
चर्चा है कि स्विफ्ट में आग एलपीजी रिफलिंग के दौरान लगी। पीड़ित नाजिम आंबेडकर प्रतिमा के पास एक दुकान पर एलपीजी रिफलिंग करा रहा था। जहां स्विफ्ट में आग लगी है वह काफी चहल-पहल का इलाका है। गनीमत रही कि शुक्रवार में साप्ताहिक अवकाश के चलते अधिकतर प्रतिष्ठान बंद थे। आसपास बहुत कम लोग थे। यही घटना अगर शनिवार को होती तो साप्ताहिक बाजार में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
दारोगा की समझदारी से बड़ा हादसा टला
रोहटा: राइट सलावा माइनर पटरी पर लाहौरगढ़ के पास कांवड़ शिविर चल रहा था। शुक्रवार सुबह कांवड़ शिविर में सैकड़ों शिवभक्त आराम कर रहे थे। इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर की भट्ठी पर आग लग गई और देखते ही देखते घरेलू गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। यहां ड्यूटी पर तैनात बहसूमा थाने के दारोगा योगेश राजौरिया ने हिम्मत दिखाते हुए सिलेंडर को जान पर खेलकर बोरी और पानी डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया,
लेकिन सिलेंडर लगातार धधकता रहा। इसके बाद सिलेंडर फटने की नौबत आ गई। तभी दारोगा योगेश राजौरिया ने सिलेंडर को उठाकर रजवाहे में फेंक दिया। जिसके बाद रजवाहे में सिलेंडर गिरने के बाद आग बुझी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस मौके पर दारोगा दिलीप कुमार, दयाशंकर, राहुल, महिला उपनिरीक्षक अन्नु, कोलिस, सुनील कुमार, प्रिंस, रॉकी, अमित खटाना, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
गृह क्लेश में युवक ने गंगनहर में कूदकर की आत्महत्या
सरधना: खतौली क्षेत्र में गंगनहर में कूदे युवक का शव शव शुक्रवार को सलावा झाल के निकट में मिला। युवक ने गृह-क्लेश के चलते गंगनहर में छलांग लगा दी थी। तभी से परिजन उसको गंगनहर में तलाश करा रहे थे। मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के भैंसी गांव निवासी राहुल पुत्र भोपाल गृह-क्लेश के चलते तनाव में चल रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती 27 जुलाई को वह खतौली पुल से गंगनहर में कूद गया था। तभी से परिजन गोताखोरों की मदद से उसको तलाश करा रहे थे। परिजनों ने खतौली थाने में भी घटना की तहरीर दी थी।
तलाश के दौरान शुक्रवार को उन्हें एक शव सलावा झाल के निकट गंगनहर में फंसा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान राहुल के रूप में की। परिजनों ने मामले की सूचना सरधना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि गंगनहर में एक युवक का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।