Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तब्बू

CINEWANI


अजय देवगन द्वारा अभिनीत और निर्देशित ‘भोला’ में तब्बू, एक पुलिस आफिसर के किरदार में नजर आई थीं। जिस तरह से ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ जैसे कट पेस्ट रीमेक फिल्मों को बाक्स आफिस पर मुंह की खानी पड़ी, उसके बाद अजय देवगन ने सतर्कता बरतते हुए ‘भोला’ की कहानी में कुछ खास बदलाव किए और नतीजा अच्छा रहा। ‘भोला’, ‘कैथी’ का रीमेक थी। उसमें पुलिस आफिसर का जो किरदार सुशील कुमार ने निभाया, उसे फीमेल फार्मेट में कनवर्ट कर उसे निभाने के लिए तब्बू को चुना गया।

साउथ की दीपिका पादुकोण कही जाने वाली अमला पाल फिल्म में अजय देवगन की लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आर्इं। ‘भोला’ में जो लव एंगल दिखाया गया, वह ‘कैथी’ में था ही नहीं। कुल मिलाकर अजय देवगन ने हिंदी सिने दर्शकों के मनोरंजन का पूरा पूरा ख्याल रखा। ‘भोला’ के सिर्फ विजुअल इफैक्टस पर अजय देवगन ने ‘कैथी’ के पूरे बजट बराबर खर्च कर दिया।

अजय ने फिल्म को थ्री डी में शूट किया। कुल मिलाकर अजय देवगन ने फिल्म के हर टेक्निकल आस्पेक्ट पर बेहद बारीकी से काम किया। लेकिन ‘भोला’ की असल जान रही तब्बू। उन्होंने अपनी कमाल की अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया। फिल्म देखने के बाद बस हर कोई सिर्फ तब्बू की ही चर्चा कर रहा है। तब्बू को ‘माचिस’ और ‘चांदनी बार’ के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री केटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं।

उन्हें ‘विरासत’, ‘हू तू तू’, ‘अस्तित्व’ और ‘चीनी कम’ के लिए चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर क्रि टिक्स अवार्ड के साथ ही ‘हैदर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है।

तब्बू बालीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं और यह मुकाम उन्होंने अपने बेमिसाल एक्टिंग टैलेंट से हासिल किया है। पिछले साल तब्बू ‘दृृश्यम 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आई थीं और उनकी ये दोनों फिल्में जबर्दस्त हिट साबित हुर्इं थीं। तब्बू की एक सबसे बड़ी खासियत रही है कि किसी फिल्म के हिट होने पर जहां हर बड़ा एक्टर अपनी उपलब्धियों का गुणगान करने में जुट जाता है, वहीं तब्बू शांत रहते हुए अपनी सफलता का आनंद उठाने में यकीन रखती हैं।

तब्बू का कहना है कि जब हर कोई उनकी फिल्म और उपलब्धियों की बात कर रहा हो। ऐसे में खुद अपने बारे में बोलना उन्हें मूर्खतापूर्ण लगता है। उन्हें लगता है कि जब दूसरे लोग उनके अच्छे काम के बारे में बात कर रहे होते हैं तो उनकी बातों में खलल न डालते हुए उन्हें तारीफ करने देना चाहिए। तब्बू , करीना कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्मी ‘द क्रू’ कर रहे हैं।

रिया कपूर फिल्म की प्रोडयूसर हैं और राजेश कृष्ण न इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। पहले इसे ‘वीरे द वेडिंग’ का सीक्वल माना जा रहा था लेकिन रिया ने स्पष्ट किया है कि यह सीक्वंल नहीं बल्कि निधि मेहरा और मेहुल सूरी द्वारा लिखी गई एक बिलकुल नई कहानी पर बेस्ड कामेडी ड्रामा फिल्म है। ‘द क्रू’ के अलावा तब्बू ‘खुफिया’ और ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्में कर रही हैं। ‘खुफिया’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है, यह इसी साल रिलीज होगी जबकि दूसरी दो फिल्में अगले साल आएंगी।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img