Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsडीयू के 100 साल पूरे, उठाएं इस अवसर का लाभ

डीयू के 100 साल पूरे, उठाएं इस अवसर का लाभ

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शताब्दी वर्ष में पूर्व विद्यार्थियों को अधूरी डिग्री पूरी करने का अवसर देने की घोषणा पर अमल की कवायद शुरू कर दी है। इनमें नियमित, एनसीवेब, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, बाहरी सेल के विद्यार्थी शामिल हैं।

किसी कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर सके स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शताब्दी वर्ष में डिग्री पूरी करने के लिए डीयू के पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय में रविवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 14 जून शाम 5:30 बजे तक है। इसके साथ ही, डीयू ने सभी कॉलेजों के विभागीय संकाय को छात्रों द्वारा भरे गए फॉर्म की 20 जून तक पड़ताल कर सुनिश्चित करें ये डीयू के पूर्व छात्र हैं।

बीते मार्च में डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने घोषणा की थी कि जो छात्र-छात्राएं किसी कारण से डीयू से डिग्री पूरी करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें इस वर्ष डिग्री पूरी करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए अक्तूबर से मार्च 2023 तक परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments